अगर आप भी आईपीओ (IPO) में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस सप्ताह ऐसा करने के कई अवसर आपके पास होंगे. इस सप्ताह 3 आईपीओ सब्सिक्रप्शन के लिए खुलेंगे. ये तीन कंपनियां हैं- मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma), डी नीर्स टूल्स (De Neers Tools) और रेटिना टूल्स (Retina Paints)
Mankind Pharma IPO
इस हफ्ते कॉन्डोम बनाने वाली मैनफोर्स की पेरेंट कंपनी मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आने वाला है. यह आईपीओ 25 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसकी क्लोजिंग डेट 27 अप्रैल 2023 है. कंपनी इस इश्यू के ज़रिए 4326.36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए 1026-1080 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.
De Neers Tools IPO
डी नीर्स टूल्स का आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशकों के पास 3 मई 2023 तक इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये से 101 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Retina Paints IPO
रेटिना पेंट्स का आईपीओ 19 अप्रैल 2023 को ही खुल गया था लेकिन निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका 24 अप्रैल यानी कल तक है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर का तय किया है.