देश

पाकिस्तान का खौफनाक प्‍लान: पुंछ हमले के बाद वहीं से 30 आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुंछ आतंकी हमले के बाद लश्कर (Lashkar-e-Taiba) ने एक बार फिर पुंछ से ही घुसपैठ का खौफनाक प्लान बनाया है. इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक उसने पाकिस्तान (Pakistan) की शह पर 30 आतंकियों के 6 ग्रुप बनाए हैं जिसे लेकर संबंधित एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि जम्मू हमले के 4 दिन बाद का यह सुरक्षा अलर्ट बेहद संवेदनशील है क्योंकि सीधे पाकिस्तान की सरपरस्ती में इन आतंकियों को भारत में घुसपैठ करवाने की कोशिश लगातार जारी है.

सूत्रों ने बताया कि चौकन्‍नी एजेंसियों ने पाकिस्तान की शह पर होने वाली आतंकी घुसपैठ की साजिश को बेनकाब कर दिया है. इसमें 30 आतंकियों को भारत भेजा जाना था. इसमें लश्‍कर और अन्‍य आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग ले चुके दहशतगर्द शामिल थे. इनके 6 ग्रुप बनाए गए हैं. इन्‍हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत पाकिस्तान सीमा के पास रखा गया है. इसमें लश्‍कर के 2 ग्रुप हैं जिसमें 6-6 आतंकी हैं. इन्‍हें राड कठार कृष्‍णा घाटी के पास मौजूद हैं. 5 लश्‍कर आतंकी खुईराटा भिंबर गली का सामने मौजूद हैं जबकि 4 लश्‍कर आतंकी खारंजन नौगाम के सामने मौजूद हैं. तंगधार के सामने लीपा वैली में 4 लश्कर आतंकी मौजूद हैं और 5 आतंकी जिनके संगठन का पता नहीं चला है वो उरी के सामने बाघ में मौजूद हैं.

जम्मू को भी पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ का प्रमुख गढ़ बनाने की कोशिश
पाकिस्तान किस कदर आतंकियों को घुसपैठ कराने पर आमदा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों के जमावड़े जम्मू में ही हैं. जम्मू के पुंछ में जिस जगह आतंकी हमला हुआ था, उससे महज 35 किलोमीटर दूर है उरी; ये भी घुसपैठ के उन्हीं केन्द्र में से एक है. गौरतलब है कि पिछले 1 साल में कश्मीर के साथ-साथ जम्मू को भी पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ का प्रमुख गढ़ बनाने की कोशिश की है. पाकिस्तान का ये घुसपैठ प्लान बड़ी आतंकी साजिश की एक कड़ी है.

घुसपैठ और हमले के लिए लश्कर और जैश के आतंकी तैयार किए
यही नहीं, जम्मू आतंकी हमले के बाद पीएफएफ ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें लश्कर और जैश के सदस्य मौजूद हैं. एक बार फिर खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिला है, इसमें लश्कर और जैश के सदस्यों के होने की जानकारी है. लश्कर, जैश के अलावा और कौन-कौन से आतंकी संगठनों के ग्रुप को इस घुसपैठ कोशिश में है; इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस अहम इंटेलिजेंस इनपुट के मिलने के बाद सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियों को बेहद सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.