देश

सूडान से लौटे 117 भारतीयों को क्यों कर दिया अचानक क्वारैंटाइन, कोरोना नहीं इस बीमारी का है डर

ऑपरेशन कावेरी के तहत संघर्षग्रस्त सूडान (Sudan Crisis) से बचाए गए एक हजार से अधिक भारतीयों में से 117 को क्वारैंटाइन कर दिया गया है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि येलो फीवर का टिका न लेने वाले 117 भारतीयों को क्वारैंटाइन (Quarantine) किया गया है. ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है. मंत्रालय ने कहा कि आने वाले यात्रियों के लिए मिशन मोड में ट्रांजिट जंक्शनों पर आवश्यक क्वारैंटाइन सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.

मंत्रालय ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि अब तक कुल 1,191 यात्री आए हैं, जिनमें से 117 यात्रियों को वर्तमान में क्वारंटाइन किया गया है, क्योंकि उन्हें येलो फीवर का टीका नहीं लगाया गया था. सभी यात्रियों को सात दिनों के बाद छोड़ दिया जाएगा, यदि उनमें कोई लक्षण नहीं आते. बता दें कि केंद्र सरकार सूडान से करीब 3,000 भारतीयों को निकाल रही है. इन यात्रियों को हवाई अड्डे के स्वास्थ्य अधिकारियों (एपीएचओ) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रबंधित क्वारैंटाइन केंद्रों में मुफ्त भोजन की सुविधा के साथ किराए पर रहने की सुविधा प्रदान की जाती है.

मंत्रालय ने बताया कि यात्रियों का पहला जत्था 360 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंचा था, जिनमें से किसी को भी क्वारंटाइन की आवश्यकता नहीं थी. इसके बाद दूसरी उड़ान 240 यात्रियों के साथ 26 अप्रैल को मुंबई पहुंची, जिनमें से 14 को क्वारंटाइन किया गया था. तीसरी फ्लाइट शुक्रवार को 360 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु पहुंची, जिनमें से 47 यात्रियों को शुरू में क्वारंटाइन किया गया था. मंत्रालय ने कहा कि उनमें से तीन को टीकाकरण के सत्यापन के बाद शनिवार को छोड़ दिया गया.