देश

सेंसेक्स 556 अंक उछला, 18,250 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी 5 महीने की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहे. गुरुवार के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 61,749.25 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 165.95 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 18,255.80 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 161.41 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 61,193.30 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,089.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 40 अरब डॉलर का निवेश किया: रिपोर्ट
अमेरिका में भारत की 163 भारतीय कंपनियों ने अबतक 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है जिससे देश में करीब 4,25,000 नौकरियां पैदा हुई हैं. एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के ‘इंडियन रूट्स, अमेरिकन सॉयल’ शीर्षक वाले सर्वे को बुधवार को अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने जारी किया. इस अवसर पर भारत में अमेरिका के नामित राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद थे.

अप्रैल में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1% घटकर 2.82 लाख यूनिट पर
देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले महीने एक फीसदी की गिरावट आई है. इसकी वजह यह है कि पहली अप्रैल से सख्त उत्सर्जन नियम लागू होने की वजह से खरीदारों ने मार्च में वाहन खरीदना अधिक पसंद किया. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) के मुताबिक, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल, 2023 में घटकर 2,82,674 यूनिट रह गई. अप्रैल, 2022 में यह 2,86,539 यूनिट रही थी.