देश

भारत 2047 तक बन जाएगा विकसित राष्ट्र’ रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह बोले- तेजी से बदल रही है दुनिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रक्षा क्षेत्र में साइबर खतरों में वृद्धि के बीच प्रौद्योगिकी की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा. सिंह ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में उन्नत प्रौद्योगिकी रक्षा संस्थान (Defence Institute of Advanced Technology) के दीक्षांत समारोह में कहा कि देश अब आत्मनिर्भर बन रहा है और आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार भारत 2027 तक विश्व अर्थव्यवस्था (World Economy) में तीसरे नंबर पर आ जाएगा.

रक्षा मंत्री स‍िंह ने कहा क‍ि दुनिया तेजी से बदल रही है. रक्षा क्षेत्र में भी बदलाव आ रहे हैं. हम इस क्षेत्र में कई तकनीकी बदलाव देख सकते हैं. रक्षा क्षेत्र में कई समस्याएं भी उत्पन्न हुई हैं विशेषकर साइबर क्षेत्र में खतरे बढ़े हैं.

उन्‍होंने कहा क‍ि आज दुनिया में जल, थल और वायु के साथ-साथ साइबर (Cyber) और स्‍पेस (Space) से जुड़े खतरे सामने आ रहे हैं. Non kinetic अथवा contactless warfare जैसे concepts ने रक्षा क्षेत्र में Advanced technology की आवश्यकता को पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है. उन्होंने कहा क‍ि हालांकि, बदलते परिदृश्य के साथ हमें प्रौद्योगिकी में उन्नयन की ओर बढ़ना होगा. अगर चुनौती है तो समाधान है. अब प्रौद्योगिकी को उन्नत करने के लिए प्रयास होने चाहिए.

सिंह ने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हमें अन्य देशों से अलग होना चाहिए. लेकिन मकसद यह है कि बुनियादी आवश्यकताओं का निर्माण हम करें और हम उन्हें निर्यात करने में भी सक्षम हों. उन्होंने कहा कि देश में उत्पादों के विनिर्माण से रोजगार सृजन में मदद मिलेगी.

सिंह ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने सपना देखा है कि भारत 2047 तक विकसित देश बन जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर देश बन रहा है और भारत के दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता.

रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह ने यह भी कहा क‍ि सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों का ही नतीजा है कि आज भारत Rifles से लेकर BrahMos missiles, और Light Combat Aircraft से लेकर indigenous Aircraft Carrier तक का निर्माण अपने देश में ही कर रहा है; यानि हर छोटी-बड़ी तकनीक में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं.

उन्‍होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भरता के साथ-साथ हम innovation पर भी जोर दे रहे हैं. भारत आज startups का दूसरा सबसे बड़ा hub है, जिसका मतलब है कि हमारे देश में innovation अधिक हो रहे हैं. Defence sector में भी innovative ideas हमें लगातार मिल रहे है.

राजनाथ स‍िंह ने कहा क‍ि प्लास्टिक सर्जरी भी defence sector से गहराई से जुड़ा हुआ है. अक्सर हम देखते हैं कि युद्ध के दौरान कई बार सैनिकों को ज्यादा चोट लग जाती है, उनके body के different parts दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से damage हो जाते हैं. इसके लिए plastic surgery किसी वरदान से कम नहीं है. हमें defence sector में ऐसे innovations को बढ़ावा देने की जरूरत है, जो Defence के लिए तो useful हों ही, साथ ही civil sector के लिए भी वह उतने ही कारगर हों.