देश

ट्रेनों में पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष अधिक यात्रा कर रहे हैं लोग, इन रूटों पर चले सबसे अधिक या‍त्री

ट्रेनों में कुछ रूटों पर हर समय मारामारी रहती है. सर्दी, गर्मी या बरसात वेटिंग हमेशा लंबी रहती है. रेलवे मंत्रालय यात्रियों की परेशानी को ध्‍यान रखते हुए हर वर्ष स्‍पेशल ट्रेनें चलाता है. इस वर्ष भी स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है. मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्री अधिक संख्‍या में ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. इसी वजह से स्‍पेशल ट्रेनों की संख्‍या भी बढ़ाई गई है. आइए जानें किन-किन रूटों पर सबसे ज्‍यादा यात्री सफर कर रहे हैं.

रेलवे मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष अब तक 348 स्‍पेशल ट्रेनें चलाईं गई थी. वहीं, इस वर्ष यात्रियों की संख्‍या में इजाफा हुआ और रेलवे अब तक 380 स्‍पेशन ट्रेनें चला चुका है. इनमें स्‍लीपर और जनरल कोच लगाए गए थे. इनमें स्‍लीपर कोचों की संख्‍या जनरल से दोगुनी से अधिक रही है. 25794 जनरल कोच और 55243 स्‍लीपर कोच लगाए गए थे. जनरल कोचों में यात्रियों की क्षमता 100 के करीब और स्‍लीपर में 72 से 78 (आईसीएफ और एलएचबी) में सफर कर करते हैं. दोनों श्रेणियों को मिलकर 67 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया है.

इन रूटों पर चले सबसे ज्‍यादा यात्री

रेलवे ने जिन रूटों पर वेटिंग लंबी जा रही थी, उन रूटों पर सबसे ज्‍यादा स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. कर्नाटक,आन्‍ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्‍ट्र,; ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्ली राज्‍य शामिल हैं. पटना से सिकंदराबाद, पटना से यसवंतपुर, बरौली से मुजफ्फरपुर, दिल्‍ली से पटना, नई दिल्‍ली से कटरा, चंडीगढ़ से गोरखपुर, आनंद विहार से पटना, विशाखापट्नम-पुरी-हावड़ा, मुंबई से पटना, मुंबई से गोरखपुर प्रमुख रूट रहे हैं.