देश

पाक सेना का नया पैंतरा, गृह युद्ध से बचने के लिए भारत से जंग का दिखाया डर, परमाणु हथियारों पर एकजुट हो रही अवाम

पाकिस्तान में बढ़ते गृह युद्ध (Pakistan Civil War) के हालातों के मद्देनजर पाकिस्तानी फौज और प्रशासन ने अपनी जनता का ध्यान भटकाने के लिए अपना अंतिम हथियार चल दिया है. उसने कहा है कि भारतीय फौजों की जल, थल और वायु यूनिट पाकिस्तान पर सीमित कार्रवाई करने के लिए बॉर्डर पर युद्धाभ्यास कर रही है. इसके लिए बाकायदा कुछ तस्वीरें भी जारी की गई हैं.

इसके साथ ही पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर कमांड रखने वाली नेशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार के जरिए अपने अवाम को ताजा जानकारी दी है कि उनके पास कितने परमाणु हथियार मौजूद हैं और कौन से नए परमाणु हथियार बनाए गए हैं. बयान में बताया गया कि पाकिस्तान के पास अब ऐसे परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) मौजूद हैं जिन्हें केवल एक सैनिक पोर्टेबल कंटेनर या ब्रीफकेस में लेकर जा सकता है.

पाकिस्तान के आंतरिक हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं यहां तक कि उनकी फौज भी अब कई जगहों पर मोर्चा संभालने में नाकामयाब दिख रही है. ऐसे में पाकिस्तानी फौज और प्रशासन ने अपना अंतिम हथियार चल दिया है और अपने अवाम को यह समझाने की कोशिश की है कि भारत पाकिस्तान के साथ कभी भी युद्ध शुरू कर सकता है और पाकिस्तान के पास भी पर्याप्त परमाणु हथियार मौजूद हैं. पाकिस्तानी फौज और खुफिया एजेंसियों से जुड़े एक संगठन ने आज एक बयान जारी कर बताया है कि भारत की फौज पिछले 1 महीने से पाकिस्तान की सीमा पर बड़ा युद्ध अभ्यास कर रही है.

भारतीय सेना का दिखाया डर
इस बयान के मुताबिक भारतीय सेना ने इस महीने पाकिस्तान से जुड़ी सीमाओं पर संयुक्त बल आक्रामक अभ्यास किया. इसके तहत भारतीय सेना की पंजाब स्थित स्ट्राइक कोर को लामबंद किया गया. भारतीय वायु सेना ने कश्मीर और पंजाब में 2 सप्ताह के बड़े अभ्यास किए जिसमें 100 से ज्यादा एक दर्जन विभिन्न प्रकार के विमान तैनात किए गए. पाकिस्तान का दावा है कि में लड़ाकू विमान ड्रोन एअरलिफ्टर्स तथा अन्य बड़े जहाज और युद्ध में काम आने वाले जहाज शामिल थे. बयान में यह भी बताया गया है कि भारतीय नौसेना ने 1 दिन में 7 हमलावर पनडुब्बियों को तैनात किया जो पाकिस्तान की 4 पनडुब्बियों के कुल बेड़े से आकार में बड़ी थीं.