देश

5वीं बार IPL जीत चेन्‍नई ने की मुंबई से हुई बराबरी, अब टेस्ट चैंपियनशिप में IND-AUS होंगे आमने-सामने

विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 का खि़ताब चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीत लिया है. इसी के साथ, चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

इसके पहले, महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्न्ई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीते थे. बारिश की बूंदों से भीगे और रोमांच से सराबोर खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 की चमचमाती ट्राॅफी पर क़ब्ज़ा किया.

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कांटे के खिताबी मुकाबले को देखकर ऐसा लग रहा था कि मैदान में दिलों की धड़कने बढ़ा देने वाला एक फाइनल मैच तो चल ही रहा है, साथ ही, कहीं न कहीं जैसे एक और द्वंद्व सा छिड़ गया हो, बारिश और क्रिकेट दीवानों के बीच. इन दीवानों में क्रिकेट के प्रति एक जुनून एक ज़िद सी देखी जा रही थी कि आप कब तक बरसेंगे, हम तो आज यहां से फाइनल देखकर ही जाएंगे.

आखि़रकार रिज़र्व डे के दिन खेले गए बारिश से बाधित आईपीएल के फाइनल मैच में इंद्रदेवता ने अंतिम लम्हों में कृपादृष्टि बनाए रखी और मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत ही सही, लेकिन हो ही गया. आईपीएल का फाइनल 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रिजर्व-डे को यानी 29 मई को खेला गया. इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला.

आईपीएल के 16वें संस्करण के खिताबी मुकाबले में चेन्नई को जीत के लिए 215 रन बनाने का लक्ष्य मिला था लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में चेन्नई की शुरुआत भी अच्छी रही और ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए तेज़ी से 74 रन जोड़े.

अंतिम तीन ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 38 रन बनाने थे. 13वें ओवर में गुजरात के लिए तुरूप का इक्का साबित हो रहे मोहित शर्मा गेंदबाज़ी के लिए आए. पहली तीन गेंद पर अपना आखिरी मैच खेल रहे अंबाती रायुडू ने दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच का रूख हद तक चेन्नई की ओर मोड़ दिया लेकिन वे चौथी गेंद पर आउट हो गए.