देश

मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 196 अंक फिसला, 18,500 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. रियल्टी, फार्मा और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि बैंकिंग, पीएसई और इंफ्रा शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 193.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,428.54 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 46.65 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18,487.75 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार Coal India, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel, SBI Life Insurance और HDFC Life निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि Apollo Hospitals Enterprises, Divis Laboratories, Bajaj Auto, Tata Motors और Hero MotoCorp निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 346.89 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 62,622.24 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी (Nifty) 110.35 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 18,523.50 के स्तर पर बंद हुआ था.

जीएसटी कलेक्शन मई में 12 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर
जीएसटी कलेक्शन मई में 12 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि मई में सकल जीएसटी राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41,772 करोड़ रुपये सहित) और सेस 11,489 करोड़ रुपये (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) रहा है.