देश

भारतीय वायुसेना ने जारी किया अग्निवीरवायु का रिजल्ट, ऐसे आसानी से करें चेक

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरवायु इंटेक 02/2023 के लिए फेज-I ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट (Agniveervayu Result 2023) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी अग्निवीरवायु परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे Indian Air Force CASB की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Agniveervayu Result 2023) चेक कर सकते हैं. अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा (Agniveervayu Recruitment Exam) मई महीने में आयोजित की गई थी.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://agnipathvayu.cdac.in/avreg पर क्लिक करके भी IAF Agniveervayu Result 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अग्निवीरवायु का रिजल्ट (Agniveervayu Result 2023) चेक कर सकते हैं.  इन पदों (Agniveervayu Recruitment) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 मार्च 2023 को शुरू हुआ और 31 मार्च 2023 को समाप्त हुआ था. ऑनलाइन परीक्षाएं 20 मई 2023 से आयोजित की गईं.

Agniveervayu Result 2023 ऐसे करें चेक
IAF CASB की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Result of Phase-I Agniveervayu Intake 02/2023 लिखा हो.
एक नया पेज ओपेन होगा.
इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
आपका Agniveervayu Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Agniveervayu Result 2023 चेक करें और इसे सेव करें.