देश

30,000 से ज्यादा बैलेंस होने पर बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट? खूब वायरल हुआ मैसेज, अब जान लीजिये सच

डिजिटल दुनिया ने जहां लोगों के जीवन को आसान किया है तो वहीं मुश्किलें भी बढ़ाई हैं. ये परेशानी सच्ची और झूठी खबरों से जुड़ी है. दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की खबरें और वीडियो वायरल होते हैं, जो प्रमाणित नहीं होते हैं और तेजी से लोगों को गुमराह करने लगते हैं.

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वे बैंक अकाउंट जिनमें 30 हजार से ज्यादा रुपये होंगे उन लोगों का खाता बंद कर दिया जाएगा. हैरानी की बात है कि इस खबर में दावा किया जा रहा है कि यह घोषणा रिजर्व बैंक ने की है.

चूंकि मामला पैसों और बैंक खाते से जुड़ा है तो सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इसे गंभीरता से लिया और इस वायरल मैसेज की जांच की. फैक्ट चेक में पाया गया कि तेजी से वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. PIB ने ट्वीट करके इस बारे में लोगों को सूचना दी.

एक ट्वीट में PIB Fact Check ने कहा, “एक ख़बर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंक खातों को लेकर एक अहम ऐलान किया है कि अगर किसी भी खाताधारक के खाते में 30,000 रुपये से ज्यादा है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा. लेकिन यह ख़बर फ़र्ज़ी है, क्योंकि आरबीआई ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.