देश

‘आपकी यात्रा पर हमें गर्व, हमारे संबंध 21वीं सदी के लिए अहम’, पीएम मोदी के स्वागत पर बोले बाइडेन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. इसके अलावा आज ही पीएम मोदी, संयुक्त अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 21 जून से अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं. इसी कड़ी में अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. जहां पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.

पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी व्हाइट पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने कई कीमती उपहार दिये.

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के डिनर की खास व्यवस्था की गई. पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी का आभार जताया. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन भी कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. इसके बाद अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ नेशनल साइंस फाउंडेशन हेडक्वार्टर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि पीएम मोदी बीते मंगलवार की रात को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था. इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क के सबसे आलीशान होटल में ठहरे.

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त वॉशिंगटन डीसी में हैं. यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर भी उनका भव्य स्वागत हुआ. यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ शिरकत की. इसके बाद वह प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे. जहां राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी ने उनका स्वागत किया.