देश

ऋषि सुनक के पेन में ऐसा क्या खास है, जिससे ब्रिटेन में बढ़ा विवाद, विपक्ष ने साधा निशाना, जानें

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने पेन को लेकर विवादों में घिर गए हैं. बताया जा रहा है कि इंग्‍लैंड के पीएम एक ऐसे पेन का इस्‍तेमाल अपने रोजमर्रा के कामों में करते हैं जिससे लिखे शब्‍दों को मिटाया भी जा सकता है. इस पेन में खास इंक का इस्‍तेमाल होता है जिसे जरूरत पड़ने पर पीएम मिटा सकते हैं. द गार्जियन अखबार ने इसका खुलासा किया है. साथ ही इसे गोपनीयता के लिहाज से बड़ा खतरा भी करार दिया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि अक्‍सर ऋषि सुनक को टीवी पर और अन्‍य फोटोग्राफ में ‘पायलट-वी’ पेन का इस्‍तेमाल करते देखा गया है. इस पेन से लिखे गए शब्‍दों को मिटाया भी जा सकता है. उन्‍हें इस पेन से कैबिनेट नोट, सरकारी दस्‍तावेजों अंतरराष्‍ट्रीय आयोजनों के दौरान कागजात पर साइन करते हुए देखा गया है. पेन के ऊपर मिटाने की क्षमता वाला ‘लोगो’ (ट्रेडमार्क) है. कंपनी की तरफ से इसकी मार्केटिंग करते वक्‍त कहा गया कि उन लोगों के लिए यह पेन काफी अच्‍छा है जो इंक से लिखने की प्रेक्टिस कर रहे हैं क्‍योंकि अगर आप गलती करते हो तो इंक को मिटाया जा सकता है

पीएम ऑफिस का जवाब
रिपोर्ट में कहा गया कि अगर पीएम ऋषि सुनक द्वारा सरकारी दस्‍तावेजों पर लिखे गए शब्‍दों को मिटाया जा सकता है तो यह काफी चिंता का विषय है. हालांकि लंदन में 10 डाउन स्‍ट्रीट स्थित पीएम आवास की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि इस पेन का इस्‍तेमाल ऋषि सुनक नहीं करते हैं. प्रेस सेक्रेटरी ने कहा, ‘इस तरह के पेन का इस्‍तेमाल आमतौर पर सिविल सेवा से जुड़े लोग करते हैं. पीएम इसका इस्‍तेमाल नहीं करते हैं.’