देश

तुषार मेहता ही बने रहेंगे सॉलिसिटर जनरल, केंद्र सरकार ने 3 साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल

भारत के सॉलिसिटर जनलर तुषार मेहता के कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई. सॉलिसिटर जनरल का काम केंद्र सरकार को देश के सभी मुद्दों पर कानूनी राय देना होता है. सुप्रीम कोर्ट में सभी मसलों पर केंद्र सरकार का पक्ष सॉलिसिटर जनरल और उनके अंतर्गत काम करने वाली एडिशनल सलिसिटर जनरल की टीम करती है. केंद्र सरकार ने इसके अलावा विक्रमजीत बनर्जी, के एम नटराजन, बलबीर सिंह, एसवी राजू, एन वेंकट रमण और ऐश्वर्या भाटी को फिर से सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सलिसिटर जनरल नियुक्त किया है.

तुषार मेहता का करियर
तुषार मेहता ने गुजरात विश्वविद्यालय से वकालत की थी. इसके बाद साल 1987 में उन्‍होंने बतौर वकील प्रैक्टिस करना शुरू किया. 2007 में वो सीनियर एडवोकेट बने. अगले ही साल 2008 में उन्‍हें एडिशनल एडवोकेट जनरल बना दिया गया था. साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र की सत्‍ता में आई, जिसके बाद तुषार मेहता को एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बनाया गया.