देश

सोने-चांदी की कीमत रही स्थिर, जानें आज की ताजा कीमत

मेरठ सर्राफा बाजार में 2 जुलाई यानी रविवार का दिन राहत भरा है. सर्राफा व्यापारी अमन अग्रवाल के अनुसार सर्राफा बाजार खुलने के बाद सोने व चांदी के रेट स्थिर हैं. रविवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 54,954 रुपए तय की गई है. जबकि एक किलो चांदी की कीमत 70,200 रुपए है. बता दें कि रविवार को मेरठ का सर्राफा बाजार खुला रहता है. इसकी बंदी का दिन सोमवार है.

मेरठ सर्राफा बाजार में 2 जुलाई यानी रविवार को 22 कैरेट सोने की कीमत कोई बदलाव न होने के कारण इसकी कीमत शनिवार वाली ही है. 1 जुलाई शनिवार को 137 रुपए की गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 54,954 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 29 व ‌30 जून को 22 कैरेट सोने की कीमत 55,091 रुपए प्रति 10 ग्राम ही थी. वहीं 28 जून को इसकी कीमत में 91 रुपए की वृद्धि देखने को मिली थी, जिसके बाद यह 55,366 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 25, 26, 27 जून को 22 कैरेट की कीमत 55,275 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.

18 व 14 कैरेट सोने की कीमत
18 कैरेट सोने की कीमत में भी बदलाव न होने के कारण यह 1 जुलाई की कीमत पर बिक रही है. 1 जुलाई को 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 44,962 रुपए थी. 29, व 30 जून को इसकी कीमत 45,075 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. जबकि 25, 26, 27 जून को 45,225 रुपए प्रति 10 ग्राम बिकी थी. इसी तरह से आज 14 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 34,970 रुपए प्रति 10 ग्राम है.