देश

जमीन किसके नाम पर है कैसे करें पता, कैसे निकालें पुराने पेपर्स, दो मिनट में पता चल जाएगा पूरा चिट्ठा

घर-मकान, जमीन या प्लॉट खरीदना किसका सपना नहीं होता. हर कोई चाहता है अपना खुद का आशियाना हो. लोग निवेश के लिहाज से भी प्रॉपर्टी में पैसा लगाते हैं. जिसके चलते प्रॉपर्टी मार्केट भी हरा-भरा रहता है. धड़ाधड़ हो रही रजिस्‍ट्री के बीच धोखाधड़ी का खेल भी खूब खेला जाता है. आपने देखा होगा कि किसी एक प्‍लॉट की रजिस्‍ट्री कई लोगों के नाम हो जाती है. ऐसे में कई बार तो लोगों के हाथ से पैसा और प्रॉपर्टी दोनों ही निकल जाती है. इसलिए बेहद जरूरी है किसी भी जमीन को खरीदने से पहले ही उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर ली जाए.

पहले आपको जमीन खरीदने के लिए जमीन के मालिक की जानकारी के लिए पटवारी से पूछताछ करनी होती थी. लेकिन अब राजस्व विभाग ने डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे फायदा यह हुआ है कि लोगों को अब जमीन के मालिक का पता करने के लिए पटवारी के पास जाने की जरुरत नहीं है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि का रिकॉर्ड जांच सकते हैं.

दो मिनट में कर सकते हैं पता
ज़मीन से संबंधित कोई भी जानकारी हम राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. पहले इस प्रक्रिया के लिए आपको राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जमीन की जानकारी में आप भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि का रिकॉर्ड जांच सकते हैं.