देश

भारतीय अफसरों को धमकाने वालों पर कार्रवाई करें; खालिस्तान मुद्दे पर ब्रिटिश NSA को अजीत डोभाल की दो टूक

भारत ने खालिस्तानी समर्थकों को लेकर सख्त कार्रवाई की मंशा को एक बार फिर साफ कर दिया है. भारत ने ब्रिटेन के सामने खालिस्तानियों का मसला उठाते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष टिम बैरो से ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ निर्वासन जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया.

अजीत डोभाल ने भारत की यात्रा पर आए बैरो के साथ व्यापक बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठाया. दोनों एनएसए ने आमने-सामने बातचीत की जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. खालिस्तान समर्थक समूहों ने ब्रिटेन के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टर जारी किए हैं. भारत पहले ही इन सभी देशों से भारतीय राजनयिकों और उसके मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कह चुका है.

भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को सुरक्षा पर चर्चा
एक सूत्र ने बताया, ‘भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने का मुद्दा उठाया और ब्रिटिश सरकार से इन तत्वों के खिलाफ निर्वासन या कानूनी मुकदमा चलाने जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया.’ दोनों पक्ष आतंकवाद और आतंकी फंडिंग का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए.

द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर बात
दोनों एनएसए ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने का भी संकल्प लिया. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर टिम बैरो भारत-ब्रिटेन रणनीतिक वार्ता के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के निमंत्रण पर 7 जुलाई को नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उनके साथ ब्रिटेन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है.