देश

सीमा हैदर PUBG पर भारत के कई लोगों से करती थी बात, पाकिस्तानी ID की डेट से गहराया ATS का शक

नेपाल के रास्‍ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुई पाकिस्‍तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस की जांच तेज हो गई है. सीमा ग्रेटर नोएडा में अपने नए पति सचिन मीणा के साथ रह रही है. अबतक हुई जांच के दौरान उसके आईएसआई से संबंध होने की थ्‍योरी और गहरी होती जा रही है. पुलिस का कहना है कि सीमा ना सिर्फ अंग्रेजी पढ़ सकती है बल्कि जिस अंदाज में उसने अंग्रेजी की लाइन को पढ़कर सुनाया इससे हर कोई हैरान था. उसने अंग्रेजी की लाइन पढ़ने के दौरान एक भी गलती नहीं की. खासबात यह है कि वो खुद को अनपढ़ बताती है.

जांच के दौरान यह भी सवाल पूछे गए कि जब सीमा हैदर अनपढ़ है तो फिर उसने अकेले अपने दम पर पाकिस्‍तान में अपनी संपत्ति को कैसे बेच दिया और खुद ही नेपाल के रास्‍ते भारत में आ गई. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सीमा हैदर पबजी गेम खेलने के दौरान जिन लोगों के संपर्क में आई थी उनमें से अधिकांश दिल्‍ली-एनसीआर से ही हैं.

पहचान पत्र से गहराया शक
जांच एजेंसी सीमा हैदर के पहचान पत्र पर भी सवाल उठा रही है. आमतौर पर कोई भी व्‍यक्ति अपना पहचान पत्र जन्‍म के वक्‍त बनवाता है. सीमा के पास से मिला पहचान पत्र 22 सितंबर 2022 को बनवाया गया था. एटीएस के अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्‍यों सीमा ने इतनी देरी से अपना पाकिस्‍तान का पहचान पत्र बनवाया. उसके पासपोर्ट व अन्‍य दस्‍तावेजों की जांच भी जारी है.