देश

61 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी 78 हजार के पास, जानें आज कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 20 जुलाई, 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को दस ग्राम सोना महंगा होकर 60,800 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी तेजी आई है और अब यह 77,950 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

चांदी की कीमत भी 350 रुपये के उछाल के साथ 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के कमजोर रहने तथा कारोबारियों की इस उम्मीद कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर में जुलाई में वृद्धि करने के बाद अपने वृद्धि के चक्र पर रोक लगायेगा, के बाद कॉमेक्स सोने की कीमतों में और मजबूती आई.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह अपनी बैठक में ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की और वृद्धि करेगा। सर्राफा व्यापारी पहले से ही ऐसा मानकर चल रहे हैं.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 25.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.