देश

सीमा हैदर ने भारत में घुसने के लिए कदम-कदम पर लिया झूठ का सहारा, नेपाल के बस वालों को भी धोखे में रखा

भारत में अवैध ढंग से घुसी पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि सीमा ने पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में दाखिल होने के लिए जगह-जगह पर झूठ का सहारा लिया. एक ओर जहां नेपाल के काठमाडूं स्थित होटल न्यू विनायक में सीमा और उसके प्रेमी सचिन ने अपना गलत नाम-पता दर्ज कराया था, वहीं अब पता चला है कि सीमा जिस बस पर सवार होकर 12 मई को भारत में दाखिल हुई, उसके मैनेजर को भी अपनी गलत पहचान बताकर धोखे में रखा.

सृष्टि बस सर्विस के मैनेजर प्रसन्ना गौतम ने बताया कि सीमा ने वहां खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए अपना नाम मीना बताया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर नेपाल की राजधानी काठमांडू होते हुए पोखरा पहुंची और रात किसी होटल में बिताकर सुबह वह सृष्टि बस सर्विस के दफ्तर में पहुंची थी. इस दौरान उसने बस सर्विस के मैनेजर गौतम से लोकेशन मांग ली और पूरी जानकारी लेकर अगली सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे पोखरा के जीरो माइल इलाके में बने सृष्टि बस सर्विस के दफ्तर पहुंच गई.