देश

वेदांता से अलग हुई Foxconn ने खोले पत्ते, भारत में लगा रही 16 अरब का मोबाइल कंपोनेंट प्लांट, हजारों को मिलेगा रोजगार

इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने तमिलनाडु में अपना प्लांट लगाने की घोषणा की है. कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से मोबाइल उपकरण बनाने का कारखाना (Mobile Component Plant) लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. इस इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट प्लांट से 6,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी. तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Foxconn की सपोर्टिंग कंपनी फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट चेन्नई के पास कांचीपुरम में यह प्‍लांट लगाएगी. फॉक्सकॉन की ये फैसिलिटी आईफोन के असेंब्‍ली प्लांट से अलग बनेगी. फॉक्सकॉन तमिलनाडु में ही ऐपल के आईफोन असेंबल करती है. इस प्लांट के जरिये अबतक 35,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल चुकी है. अब एक बार फिर निवेश के लिए फॉक्‍सकॉन ने तमिलनाडु को चुना है. उम्‍मीद की जा रही है कि फॉक्‍सकॉन का मोबाइल कॉम्‍पोनेंट प्‍लांट साल 2024 तक चालू हो जाएगा.

तमिलनाडु निवेशकों की पहली पसंद
टीआरबी राजा ने कहा कि निवेशकों के लिए तमिलनाडु देश में पहली पसंद है. इले‍क्‍ट्रोनिक एक्‍सपोर्ट में तमिलनाडु पहले पायदान पर है. फॉक्‍सकॉन के ताजा निवेश से इसमें और बढ़ोतरी होगी. राजा ने कहा कि फॉक्‍सकॉन का यह निवेश तमिलनाडु को एक ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में अहम योगदान देगा. गौरतलब है कि मई 2023 में भी तमिलनाडु सरकार ने जापान की ओमरॉन हेल्‍थकेयर के साथ राज्‍य में मेडिकल मैन्‍युफेक्चिरिंग प्‍लांट लगाने का एमओयू साइन किया था. कंपनी तमिलनाडु में ऑटोमैटिक ब्‍लड प्रेशर मोनिटर्स असेंबल करेगी.

वेदांता के साथ तोड़ा था करार
फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर चिप की मैन्युफैक्चरिंग के लिए वेदांता के साथ जॉइंट वेंचर बनाया था. लेकिन, बाद में कंपनी इससे पीछे हट गई. पिछले साल दोनों कंपनियों ने गुजरात में प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये में MoU साइन किया था. दोनों कंपनियां मिलकर सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने वाली थीं. वेदांता के साथ करार तोड़ने के बाद से ही फॉक्‍कॉन के भारत में निेवेश को लेकर संशय था. हालांकि, कंपनी कह चुकी है कि भारत में वह अपना निवेश जारी रखेगी. अब तमिलनाडु में बड़ा निवेश कर फॉक्‍कॉन ने जता दिया है कि वह भारत छोड़कर नहीं जा रही है.