देश

भारत के इस हिस्से में सुबह-सुबह कांपी धरती, आया जोरदार भूंकप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार को निकोबार द्वीप समूह में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप सुबह करीब 5:40 बजे आया और इसकी गहराई 10 किमी दर्ज की गई. अभी तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. बीते शनिवार को भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में देर रात जोरदार भूकंप आया था. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 नापी गई है.जीएफजेड ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर 5.8 की तीव्रता के साथ जोरदार भूकंप आया था. भूकंप के झटके पोर्ट ब्लेयर के दक्षिण-पूर्व में 126 किलोमीटर की दूरी पर महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप 69 किलोमीटर की गहराई पर आया था.