देश

चांदी के दाम में भारी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जेवर बनाने में अब लगेंगे कम पैसे

अगर आप जेवर बनाने के लिए सोना-चांदी (Gold-Silver) की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार) 3 अगस्त, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 60,100 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी भारी गिरावट आई है और अब यह 75,000 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,700 रुपये टूटकर 75,000 रुपये प्रति किलो रही.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,935 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे.