देश

दूर रखे QR Code को भी झट से स्कैन कर लेगा आपका फोन, बड़ा फीचर लाने की तैयारी में गूगल

UPI से पेमेंट करने का दौर है, और अब किसी पास जेब में कैश हो न हो, वह झट से फोन निकाल कर UPI पेमेंट कर देता है. लेकिन कई बार दुकान पर आपको ये समस्या तो ज़रूर आती होगी कि QR कोड दूर होने के कारण आपका फोन उसे स्कैन नहीं कर पा रहा है. ऐसे में दुकानदार qr कोड को पास लेकर आता है, जिसके बाद आप उसे स्कैन करते हैं. लेकिन इन सब झमेले में बहुत समय जाता है.

लेकिन बहुत जल्द अब आपकी ये परेशानी भी दूर होने वाली है. दरअसल Google अपने यूज़र्स के लिए जल्द एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के तहत एंड्रॉयड फोन का कैमरा अपने आप दूर रखे क्यूआर कोड को पहचान लेगा और जूम इन करके स्कैन कर लेगा.
कंपनी ने एक अपडेट में कहा कि Google कोड स्कैनर API आपके ऐप को कैमरे की परमिशन के रिक्वेस्ट के बिना कोड स्कैन करने के लिए एक आसान तरीका प्रदान करेगा. इसके लिए यूज़र्स की प्राइवेसी को पूरा ध्यान में रखा गया है.

Google ने कहा, ‘16.1.0 वर्जन से बाद के अपडेट में आप ऑटो-जूम को एनेबल कर सकते हैं ताकि गूगल कोड स्कैनर ऑटोमैटिकली रूप से उन बारकोड को स्कैन कर सके जो कैमरे से बहुत दूर हैं.’