देश

 ‘इकोनॉमी में महिलाओं की भागीदारी बढ़े’, राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- विकसित देश बनने के लिए बेहद जरूरी

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने 11 अगस्त को नई दिल्ली में ‘राइजिंग इंडिया- शी शक्ति’ (Rising India – She Shakti) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम नेटवर्क 18 (Network 18) ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने वाली विभिन्न महिलाओं को मान्यता देने, उनका सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज जब हमारा देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को मान्यता देने, उनका सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों की खुशी मनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद जरूरी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है. मगर हमारे देश की आधी आबादी के योगदान के बिना यह संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों की श्रमशक्ति में महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है, जबकि कई राज्य ऐसे भी हैं जहां उनकी संख्या कम है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में हमारी बहनों और बेटियों का योगदान होना जरूरी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि हमारी बेटियों और बहनों में जीवन में आगे बढ़ने, देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की असीम ललक है. अपनी बेटियों और बहनों को सम्मान व उचित अवसर देना हमारी परंपरा भी है और दायित्व भी.

साधारण पृष्ठभूमि की लड़कियां कर रहीं बेहतरीन प्रदर्शन
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियां अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के बल पर सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हमारी संस्कृति का आधार रहा है. हमारी परंपरा में ऐसे अनेक सबूत मौजूद हैं कि जब-जब महिलाओं का अपमान हुआ है, तब-तब पूरे समाज ने एकजुट होकर ऐसे गलत कामों की निंदा की है और अपराधियों को दंडित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी कुछ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं और वे महिलाओं के सम्मान के हमारे सनातन मूल्य के पूर्ण रूप से खिलाफ हैं.

समाज बेटियों-बहनों को सबल बनाने में योगदान दे
राष्ट्रपति मुर्मू ने भरोसा जताया कि महिलाओं के प्रति सम्मान के मूल्य और महिलाओं के लिए न्याय की भावना से लैस हमारी प्रणाली से सशक्त होकर हमारी नारी-शक्ति आगे बढ़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. मगर एक समाज के तौर पर हम सबको भी अपनी बेटियों और बहनों को सबल बनाने में योगदान देना चाहिए. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि हम सबको मिलकर एक ऐसा माहौल बनाना होगा जहां सभी महिलाएं सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में पूरी तरह से भाग ले सकें और अपना भरपूर योगदान दे सकें.

मीडिया सामाजिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मीडिया हमारी सामाजिक व्यवस्था का एक अहम हिस्सा है, हमारे लोकतंत्र का एक प्रमुख स्तंभ है और इस नाते मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सफल महिलाओं को इतना अच्छा मंच प्रदान करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए नेटवर्क 18 की सराहना की. राष्ट्रपति मुर्मू ने भरोसा जताया कि यह आयोजन अन्य संस्थानों को महिला सशक्तिकरण के हित में ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगा.