देश

देश के टॉप इन्वेस्टर्स कहां लगाते हैं अपना पैसा, पोर्टफोलियो में कौनसे शेयर हैं शामिल?

शेयर मार्केट में कई लोग दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो को देखकर निवेश के लिए स्टॉक चुनते हैं. देश के टॉप 5 इनवेस्टर्स के पास कुल 1,590,000,057,206 रुपये मूल्य के शेयर हैं. यह बीएसई के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन के 0.7 फीसदी के बराबर है. यहां हम आपको देश के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों के बारे में बता रहे हैं.
भारत के सबसे बड़े निवेशकों की लिस्ट में राधाकिशन दमानी पहले स्थान पर हैं. मौजूदा समय में उनका पोर्टफोलियो 1.59 लाख करोड़ रुपये का है. दमानी के पोर्टफोलियो में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के अलावा वीएसटी इंडस्ट्रीज, इंडिया सीमेंट्स, ट्रेंट और सुंदरम फाइनेंस सहित अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं

शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार की कुल होल्डिंग्स 39,703 करोड़ रुपये की है. झुनझुनवाला परिवार के पोर्टफोलियो में टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, मेट्रो बैंड्रस, टाटा मोटर्स और क्रिसिल के शेयर शामिल हैं.
देश के तीसरे सबसे बड़े इन्वेस्टर हेमेंद्र कोठारी का पोर्टफोलियो 8,820 करोड़ रुपये का है. इसमें Alkyl Amines Chemicals, सोनाटा सॉफ्टवेयर एवं ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स जैसे शेयर शामिल हैं
दिग्गज निवेशक आकाश भंसाली के पोर्टफोलियो में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, रामकृष्णा फोर्जिंग्स, आईडीएफसी, सुदर्शन केमिकल और लॉरेस लैब्स शामिल हैं. भंसाली के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों का कुल वैल्यूएशन 4,781 करोड़ रुपये है.
शेयर मार्केट के सबसे बड़े इन्वेस्टर्स में से एक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो का आकार 3,902 करोड़ रुपये का है. उनके पोर्टफोलियो में सुजलॉन एनर्जी, रेमंड, रैडिको खेतान, इंटेलेक्ट डिजाइन और पीडीएस के शेयर शामिल हैं.