देश

अकाउंट सफाचट होते नहीं लगेगी देर, वाट्सऐप पर आएगी कॉल, और हो जाएगा खेल, आधार कार्डधारक रहें अलर्ट

जहां एक ओर तरफ तकनीक ने हमारे कई कामों को आसान किया है, वहीं दूसरी ओर कई बार हमें भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है. ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त हम वैसे तो कई सावधानियां बरतते हैं, क्योंकि एक गलत नंबर से हमारी कमाई किसी और के हाथ में भी जा सकती है. कई बार सावधानियां बरतने के बाद भी हम इस फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. स्कैमर भी फ्रॉड के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. अब स्कैमर की नजर आधार कार्डधारकों पर बनी हुई है.
अगर आपको भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए अपने डाक्यूमेंट शेयर करने का ईमेल या वॉट्सऐप संदेश मिल रहे हैं? तो ऐसे संदेशों से सावधान रहें, क्योंकि ये आपको धोखा देने का एक और घोटाला हो सकता है. इस तरह के किसी भी मेल या मैसेज का जबाव देने से बचे. वरना आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका अकाउंट सफाचट हो जाएगा.
UIDAI ने जारी की चेतावनी
UIDAI ने आधार कार्ड उपयोगकर्ताओं को चेतावनी जारी की है. UIDAI ने कहा कि वह कभी भी नागरिकों से वॉट्सऐप या ईमेल पर अपने आधार डिटेल को अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं करता है. दरअसल, UIDAI ने उपयोगकर्ताओं को नए स्कैम के लिए आगाह किया है, जो यूजर्स से आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग रहें और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

इस तरह रहें सुरक्षित
आधार जारी करने वाली संस्था ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया कि UIDAI आपसे कभी भी ईमेल या वॉट्सऐप पर अपने #आधार को अपडेट करने के लिए अपने पीओआई/पीओए दस्तावेज साझा करने के लिए नहीं कहता है. अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं. साथ ही, आधार से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध mAadhaar ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है.
कैसे करें शिकायत
जब भी आपके साथ ऑनलाइन ठगी जैसी कोई भी घटना होती है, तब आप जितना जल्दी रिपोर्ट करेंगे, साइबर टीम उतनी जल्दी एक्शन लेगी. ऑनलाइन ठगी के शुरूआती 2-3 घंटे काफी अहम होते हैं. आप जितनी जल्दी शिकायत दर्ज करते हैं, उतना ज्यादा पैसे वापस आने की संभावना बढ़ जाती है.