देश

 3 दिनों की तेजी के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 181 अंक टूटा, निवेशकों के ₹38,000 करोड़ डूबे

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली. वीकली एक्सपायरी पर बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 180.96 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65,252.34 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 57.30 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 19386.70 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में BPCL, Asian Paints, IndusInd Bank, Infosys और Britannia Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि Reliance Industries, Divis Labs, ONGC, Power Grid Corp और JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों के ₹38,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 24 अगस्त को घटकर 308.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 23 अगस्त को 309.01 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 38 हजार करोड़ रुपये गिरा है. इस तरह निलेशकों की संपत्ति में करीब 38 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र में यानी 23 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 47.50 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 19444 के स्तर पर बंद हुआ था.

चंद्रयान-3 की सफलता पर उद्योग जगत ने दी बधाई
उद्योग जगत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भारत के चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बुधवार को खुशी जताते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए एक गौरवशाली पल है. चंद्रयान-3 का लैंडर विक्रम बुधवार शाम करीब छह बजे चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर सुरक्षित उतरने में सफल रहा. भारत यह उपलब्धि पाने वाला पहला देश है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘यह हरेक भारतीय के लिए गौरवशाली पल और भारत की अंतरिक्ष एवं प्रौद्योगिकी यात्रा में एक यादगार मुकाम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो की पूरी टीम को बधाई. यह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.’