देश

दिल्ली में पीएम का जोरदार स्वागत, कहा- शिवशक्ति में शामिल है महिलाओं की ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बेंगलुरु में इसरो (ISRO) के वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई सांसद और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे. इन सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मैंने ब्रिक्स समिट में भी देखा कि शायद ही दुनिया का कोई व्यक्ति हो, जिसने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की बात न की हो, बधाई न दी हो. जो बधाइयां हमें वहां मिली हैं, वो आते ही हमने सभी वैज्ञानिकों के सुपुर्द कर दिया. जहां पर चंद्रयान-3 ने लैंड किया है, उस प्वाइंट को शिवशक्ति नाम दिया गया है. आज जब शिव की बात होती है, शुभम होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरी देश की नारी शक्ति की बात होती है.’

पीएम मोदी ने कहा कि जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी याद आता है. हिमालय से कन्याकुमारी तक इस भावना को उस प्वाइंट में प्रतिबिंबित करने के लिए इसका नाम शिवशक्ति तय किया है. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘इतनी कड़ी धूम में आप सभी का यहां आना और चंद्रयान के सफलता को सेलिब्रेट करना और मुझे भी सेलिब्रेशन में हिस्सेदार बनने का सौभाग्य मिले, ये भी मेरा सौभाग्य है. इसके लिए मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं.’ पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि आने वाले दिनों में कुछ दायित्व हमारा भी है, वैज्ञानिकों ने अपना काम किया है- चाहे सेटेलाइट हो, चंद्रयान की यात्रा हो. सामान्य मानवी के जीवन में इसका बहुत बड़ा प्रभाव होता है. इसलिए इस बार मेरे देश के युवा शक्ति को विज्ञान के प्रति रूचि बढ़े, टेक्नोलॉजी के प्रति रूचि बढ़े, हमें इस बात को आगे ले जाना है. आने वाले दिनों में मैं देश के नौजवानों के लिए हेकाथॉन ऑर्गनाइज करना चाहता हूं.

कई हेकाथॉन में छात्रों ने दिए बढ़िया आइडिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों कई हेकाथॉन (Hackathon) में देश के लाखों विद्यार्थियों ने 30 से 40 घंटे नॉन स्टॉप काम करके बढ़िया-बढ़िया आइडियाज दिए हैं. 21वीं सदी टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन है और दुनिया में वही देश आगे बढ़ने वाला है, जिसकी साइंस एंड टेक्नोलॉजी में महारत होगी. इसलिए समय की मांग है कि 2047 में हमारे देश को विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए, हमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी की राह पर और अधिक मजबूती से आगे बढ़ना है. पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि ‘ये जो बड़ी सफलता मिली है, जो उमंग, उत्साह है…उसको अब शक्ति में चैनलाइज करना है और शक्ति में चैनलाइज करने के लिए MyGov पर 1 सितंबर से क्विज कंप्टीशन आरंभ होगा. ताकि हमारे नौजवान छोटे-छोटे सवाल-जवाब देखेंगे तो धीरे-धीरे उनकी उसमें रूचि बढ़ेगी. आज विश्व की, भारत के प्रति एक बहुत बड़ी जिज्ञासा बढ़ी है, आकर्षण बढ़ा है, विश्वास बढ़ा है.’