देश

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद….गगनयान में जाएगी महिला रोबोट

अभी पूरे देश में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता की खुशी छाई हुई है. इस बीच गनयान मिशन को लेकर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) में एक महिला रोबोट ‘व्योममित्र’ भेजेगा. सिंह ने कहा कि अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में एक परीक्षण अंतरिक्ष उड़ान का प्रयास किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘महामारी के कारण गगनयान परियोजना में देरी हुई. अब हम अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में पहले परीक्षण मिशन की योजना बना रहे हैं.’ अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उन्हें भेजना.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘दूसरे मिशन में एक महिला रोबोट होगी और वह सभी मानवीय गतिविधियों की नकल करेगी. अगर सब कुछ सही रहा, तो हम आगे बढ़ सकते हैं.’