केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के डेमोक्रेटिकली इलेक्टिड पीएम हैं, क्लीयर मेजोरिटी है, देश के लिए जो भी निर्णय लिए गए हैं; वे सभी देश के हित में लिए हैं. News18 India के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी के साथ सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 2014 में क्या स्थिति थी? 2023 में क्या हालात हैं, गैस कनेक्शन 32 करोड़ हो गए हैं. कल का निर्णय है गैस सिलेंडर का दाम नार्मल कन्जयूमर के लिए 200 रुपए कम हो गया है. इस निर्णय का सब जगह स्वागत हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि विपक्ष की बात है, तो उनको एक मैसेज दूंगा, चाहे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे हों या ममता; जब देश के पीएम मोदी ने, केंद्र सरकार ने सेस को दो बार कम किया है, बीजेपी राज्यों ने अपना वैट कम किया, तो फिर आपने वैट क्यों कम नहीं किया. आप क्यों नहीं करते वैट कम.
सारी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े लेकिन भारत में कम हुए
मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पहले अच्छी खबर दे दूं, बीते दो साल के आंकड़े देखें; दुनिया भर में पेट्रोल डीजल के दाम बढे़ हैं, केवल भारत में 5 परसेंट कम हुए हैं. आप इसको कम्पेयर करें, जो दिल्ली में है और बीजेपी स्टेट में हैं. देश के अंदर देख लीजिए. ये लोग जो बातें करते हैं. डीजल का बता दूं, जी 20 के देशों में क्या स्थिति है? दो साल के फिगर ले रहा हूं. पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में दो साल से भारत में दाम कम हुए हैं; बढे़ नहीं हैं.
पीएम मोदी ने अपनी बहनों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत कम कर दी
मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि उज्जवला लाभार्थी को सिलेंडर की कीमत में 400 रुपए कमी हुई है. आने वाले समय में ‘वी विल बी लार्जेस्ट इकोनॉमी इन द वर्ल्ड’. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की है. उन्होंने कहा कि इल्जाम तो क्या है, वी आर वर्ल्ड लार्जेस्ट डेमोक्रेसी, केलेंडर में कोई एक दिन चुन लीजियेगा, उस दिन चुनाव हुआ होगा. जनवरी में करते तो आप कहते. इसका चुनाव से कुछ लेना-देना नहीं है. पीएम मोदी ने अपनी बहनों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में कमी कर दी है.