देश

लोगों के लिए 200 रुपये सस्ती हुई रसोई गैस, जिन्हें और कम दाम पर चाहिए, वो जान लें ये ट्रिक

केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. लोगों को बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कटौती की गई है. गैस सिलेंडर के नए दाम 30 अगस्‍त से लागू हो चुके हैं. अगर आप 200 रुपये की कटौती के बाद भी पैसे बचाना चाहते हैं तो यह संभव है. दरअसल, आप गूगल पे (Google Pay), फ्रीचार्ज (Freecharge) और टाटा न्यू (Tata Neu) ऐप के जरिए एलपीजी गैस बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) या एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card) या टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) होना चाहिए.

Axis Bank ACE Credit Card के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने 4 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> कुछ कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
Axis Bank Freecharge Credit Card के खास फीचर्स
>> फ्रीचार्ज ऐप पर किसी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि) में खर्च करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए Ola, Uber, Shuttle पर 2 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> कुछ कैटेगरी को छोड़कर अन्य सभी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card के खास फीचर्स-
>> Tata Neu ऐप पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए नॉन-ईएमआई स्पेंड करने पर 10 फीसदी तक न्यूकॉइन्स (NeuCoins) मिलते हैं. बता दें कि Tata Neu ऐप पर 1 न्यूकॉइन्स की वैल्यू 1 रुपये होती है.
>> Tata Neu ऐप पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए बिलपे और रिचार्ज करने पर 5 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलते हैं.
>> इस कार्ड के जरिए पार्टनर टाटा ब्रांड्स पर नॉन-ईएमआई स्पेंड करने पर 5 फीसदी न्यूकॉइन्स मिलते हैं.
>> इस कार्ड के जरिए नॉन-टाटा ब्रांड्स स्पेंड या कोई मर्चेंट ईएमआई स्पेंड करने पर 1.5 फीसदी न्यूकॉइन्स दिए जाते हैं.
>> इस कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी न्यूकॉइन्स दिए जाते हैं.