आगामी 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 की बैठक के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह-जगह पर फाउंटेन लगा दिए गए हैं. शिखर सम्मेलन स्थलों, होटलों, अन्य क्षेत्रों, सड़क के किनारे और चौराहे जहां G-20 में शामिल होने आ रहे आगंतुक ज्यादा होंगे उन सड़कों को कला और दीवार चित्रों से सजाया गया है. आइए देखते हैं, कैसी है राजधानी की सजावट
इस सप्ताह के अंत में राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक संस्था नेताओं का स्वागत किया जाएगा. एजेंसियां 8 से 11 सितंबर तक सम्मेलन में शामिल होने आए राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए शहर को तैयारी का अंतिम रूप देने में लगी हैं.
जी-20 का आयोजन स्थल भारत मंडपम को लाइटिंग और भित्ति चित्रों से सजाया गया है. इसी जगह दुनिया भर के मेहमान बैठक में शामिल होंगे.
शहर भर में 66 प्रमुख सड़कों और कई हिस्सों को सजाया गया है. शिखर सम्मेलन स्थलों, होटलों और अन्य क्षेत्रों के पास सड़क के किनारे और चौराहे जहां जी-20 के आगंतुक बड़ी संख्या रहेंगे उन सड़कों को कला और दीवार चित्रों से सजाया गया है.
सड़कों पर जी-20 में भाग ले रहे विभिन्न राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों की पेंटींग भी बनाई गई हैं. सड़क के किनारे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पेंटिंग को अंतिम रूप देता पेंटर. बगल में जी-20 में भाग ले रहे राष्ट्रध्यक्षों की लगी पेंटिंग.
राजधानी की सौंदर्यीकरण अभियान में सड़कों के किनारे डिजाइनर फव्वारे, मूर्तियां और फूलों के गमले भी लगाए गए हैं. जनपथ और संसद मार्ग समेत प्रमुख सड़कों पर फव्वारे लगाए गए हैं.