देश

‘युवा, महिला और गरीब 2024 में साबित होंगे अहम फैक्टर’ , Moneycontrol के साथ पीएम मोदी के इंटरव्यू पर बोले CSDS के प्रोफेसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने Moneycontrol.com (मनीकंट्रोल) को दिए बेहद खास इंटरव्यू में कहा कि भारत बहुत जल्‍द दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में से एक होगा और इसके लिए भारत के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान देश को आगे ले जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि महिलाओं के नेतृत्‍व वाले विकास, क्षमता निर्माण के लिए युवाओं के साथ-साथ गरीब और कमजोर वर्ग की जरूरतों पर हमने बहुत करीब से ध्‍यान रखा है. अब महिलाएं हमारी विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति के रूप में उभर रही हैं.
इस इंटरव्‍यू को डिकोड करते हुए सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों पर फोकस बनाए रखा है, ये सभी आने वाले चुनावों में यही सबसे बड़ा फैक्‍टर होंगे जो चुनावों को प्रेरित करेंगे. उन्‍होंने कहा कि ‘ये कल्याणकारी योजनाएं, प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण और विभिन्न घरेलू वस्तुओं पर सब्सिडी ही हैं, जो सभी तीन क्षेत्रों को एक स्पष्ट संदेश भेज रही हैं. चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से सब कुछ बीजेपी के पक्ष में है.’

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को नुकसान पहुंचाना बेहद कठिन
प्रोफेसर संजय कुमार ने मनीकंट्रोल पैनल में ‘डिकोडिंग पीएम मोदी के मेगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू’ पर बोलते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं जो 2024 के लोकसभा चुनावों और यहां तक ​​कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को नुकसान पहुंचा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि यह “सशक्तीकरण से संचयी गति का निर्माण है” गरीब, युवा, महिलाएं और किसान निश्चित रूप से निकट भविष्य में भारत को दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना देंगे.

महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का संदेश पूरी दुनिया में धूम मचा रहा
महिलाएं हमारी विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति के रूप में उभर रही हैं. कई विकास पहलों में वे सबसे आगे आ रही हैं, चाहे वह वित्तीय समावेशन हो, उद्यमिता हो या स्वच्छता… जी20 के साथ, अब, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का संदेश पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है – यह भारतीय महिलाओं की ताकत है. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के प्रोफेसर संजय कुमार ने इंटरव्‍यू और उसके मुद्दों पर कहा कि युवाओं, महिलाओं और गरीबों सहित तीन समुदायों को पीएम मोदी ने अपनी योजनाओं और संदेशों में बार-बार संबोधित किया है. यह 2024 के चुनावों में एक प्रेरक कारक बन जाएगा.