केंद्र सरकार (central government) ने सभी मंत्रियों को G20 इंडिया मोबाइल APP डाउनलोड करने की सलाह दी है. भारत सरकार के इस मोबाइल एप पर 20 समिट से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है. G20 के इतिहास में पहली बार इस तरह का एप लॉंच किया गया है. इसे एपल और एंड्रॉयड से डाउनलोड किया जा सकता है. अब तक 15 हजार लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया है.
इस एप के माध्यम से G 20 से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है. इसमें समिट वेन्यू, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, नेवीगेशन, मंडपम समेत सभी जानकारी है. इसमें 24 भाषाओं में लोगों को जानकारी मिलेगी.
टाइम इन्फोर्मेशन
सूत्रों के मुताबिक डेलीगेट्स और मीडिया के लिए कुछ जोन ऐसे होंगे जहां से उन्हें रीयल टाइम जानकारी मिलेगी. इस एप में डेलीगेट्स और मीडिया अपना रजिस्ट्रेशन कोड डालकर रीयल डेटा पा सकते हैं. आम लोगों को वर्चुअल जानकारी इस एप से मिल पाएगी. ये उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो G20 के बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं.