देश

G20 में शाम‍िल होने कल भारत आ रहे जो बाइडन, क्‍या रहेगा 3 द‍िन का शेड्यूल, कहां रुकेंगे और कब-क्या करेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 7 सितंबर को भारत का दौरा करेंगे और शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे. नई द‍िल्‍ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने भारत आ रहे अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन (US President Joe Biden) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मुलाकात का कार्यक्रम भी है. दोनों के बीच 8 स‍ितंबर यानी शुक्रवार को द्व‍िपक्षीय बैठक भी होगी. बाइडन का तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है. अमेरिका से प्रस्थान करने के बाद बाइडन शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन में रुकेंगे और उसी दिन नई दिल्ली पहुंचेंगे.

यूएस अधि‍कार‍ियों के मुतब‍िक राष्ट्रपति बाइडन जी-20 में जा रहे हैं, वह उभरते बाजार भागीदारों के साथ मिलकर बड़ी चीजों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अमेर‍िका का मानना है, ‘दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही देखेगी. अमेरिका की जी-20 के प्रति प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है और हमें उम्मीद है कि यह जी-20 शिखर सम्मेलन दिखाएगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण समय में भी मिलकर काम कर सकती हैं, इसलिए हम दिल्ली जा रहे हैं.’

बाइडन का तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम
व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन का 8 से 10 स‍ितंबर तक का तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है. भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन शुक्रवार को थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन पहुंचेंगे. लेक‍िन उसी द‍िन वो नई दिल्ली भी पहुंचेंगे. बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने वाले हैं.

व्‍हाइट हाउस के मुताब‍िक बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक आगमन और हाथ मिलाने के कार्यक्रम में शनिवार को भाग लेंगे. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के सेशन1: “वन अर्थ” में श‍िरकत करेंगे.

इसके बाद दिन में, उनका जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन सत्र 2: जी20 का “एक परिवार” में भाग लेने का कार्यक्रम है. यूएस राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. उनका दिन जी20 नेताओं के साथ रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त होगा.

राजघाट मेमोरियल जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति अन्य G20 नेताओं के साथ राजघाट मेमोरियल का दौरा करेंगे. इसके बाद बाइडन का नई दिल्ली से हनोई, वियतनाम की यात्रा करने का कार्यक्रम है. वहां, वह वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे. बाइडन वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के साथ एक बैठक में भाग लेंगे. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन फू ट्रोंग टिप्पणी देंगे जिसके बाद बाइडन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित करेंगे.

मोदी संग होगी कई मुद्दों पर चर्चा
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा क‍ि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच जी20 के एजेंडे खासकर आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय निवेश के अवसरों पर चर्चा करने की उम्मीद है. यह मुद्दे उनके सामने खड़े हैं. बहुपक्षीय विकास बैंक सुधार और उसको नया आकार देने के मुदृों पर चर्चा अमेर‍िकी नेता की तीव्र इच्‍छा पर ही हो सकती है.

रणनीतिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के कॉर्ड‍िनेटर जॉन किर्बी ने यह भी बताया कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच जलवायु पर‍िवर्तन और चल रहे यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी.

बताते चलें क‍ि भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को G20 की अध्यक्षता संभाली थी और देश भर के 60 शहरों में G20 से संबंधित करीब 200 बैठकें आयोजित की गई थीं. नई दिल्ली में 18वां G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन पूरे वर्ष मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक समाजों के बीच आयोजित सभी G20 प्रक्रियाओं और बैठकों का समापन होगा.

कई लेयरों में होगी जो बाइडन की सुरक्षा
जो बाइडन की सुरक्षा कई लेयरों में होगी. नई दिल्ली में होने के बावजूद बाइडन की पूरी सुरक्षा व्हाइट हाउस के गार्ड्स के हाथों में होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी हाईटेक कार द बीस्ट से चलेंगे. इसके साथ कंट्रोल रूम में हर तरह की गतिविधियों पर नजर होगी. बाइडन की गाड़ी जहां से गुजरेगी, यहां पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. यहां की आसपास की इमारतों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. वहीं सड़क पर किसी तरह की रुकावट को पहले से दूर किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में अपनी मशहूर गाड़ी द बीस्ट से चलेंगे. इस कार की कीमत करीब डेढ़ मिलियन डॉलर बताई गई है. ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है. इस पर बम से हमला करना भी मुमकिन नहीं है.

खास कंट्रोल रूम से पूरे रूट पर नजर रखने का होगा प्रयास
अमेरिका के राष्ट्रपति जहां पर जाते हैं, वहां पर उनकी खुद की सुरक्षा होगी. जी-20 सम्मेलन को लेकर एक खास कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है. यहां से जो बाइडन के पूरे रूट पर नजर रखने का प्रयास होगा. महंगी गाड़ियों, हथियार और बुलेट सहित कई अन्य सुरक्षा से जुड़े सामान को पहले ही यहां पर लाया गया.

होटल आईटीसी मौर्य में बुक क‍िए गए 400 कमरे
अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्य में रुकने वाले हैं. उनसे पहले भी जो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आये हैं, वह इसी होटल में रुके हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावे क‍िए गए हैं क‍ि होटल में करीब 400 कमरे बुक कराये गए हैं. जो बाइडन यहां पर प्रेसिडेंशियल सूट में रुकने वाले हैं. पहले बाइडन के साथ फर्स्ट लेडी जिल बाइडन भी आने वाली थीं. मगर उन्हें कोरोना हो गया. ऐसे में अब उनके आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है.