देश

सेंसेक्स 385 अंक उछला, 19,700 के पार बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने ₹1.77 लाख करोड़ कमाए

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, पीएसई और कंज्यूमर गुड्स शेयर तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 385.04 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 66,265.56 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 116.00 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 6 सितंबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 100.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 65,880.52 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 36.15 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 19611.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

निवेशकों को हुआ 1.77 लाख करोड़ रुपये का फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 सितंबर को बढ़कर 319.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 6 सितंबर को 317.33 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.