देश

RBI ने 4 को-ऑपरेटिव बैंकों पर ठोका लाखों का जुर्माना, कहीं आपका बैंक भी तो नहीं, चेक कर लें लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 को-ऑपरेटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया है. ये को-ऑपरेटिव बैंक हैं: द बेचराजी नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, द वाघोडिया अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, द विरमगाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, द बारामती को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड.

आरबीआई के मुताबिक, इन बैंकों ने नियमों की अनदेखी की है. केंद्रीय बैंक ने अपने जारी आदेश में कहा कि जांच के दौरान इन बैंकों ने दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया है, जिस कारण इन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

किस बैंक पर कितना जुर्माना
आरबीआई ने बताया कि द बारामती को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 2 लाख रुपये और द बेचराजी नागरिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 2 दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, द वाघोडिया अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 5 लाख रुपये और द विरमगाम मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का जुर्मान लगाया गया है.

बैंकों ने की नियमों की अनदेखी
आरबीआई के मुताबिक, इन 4 को-ऑपरेटिव बैंक ने नियमों की अनदेखी की है. आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया गया है.

क्या इन बैंकों के ग्राहकों पर भी होगा असर
केंद्रीय बैंकों के नियम के मुताबिक, जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया जाता है. उसका पेमेंट बैंकों को ही करना होता है. उसमें अकाउंट खुलवाने वाले लोगों को ये रकम नहीं देनी होती है.