घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई. रियल्टी, बैंकिंग और पीएसई शेयरों में खरीदारी रही है जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में 14.54 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 66,023.69 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 0.30 अंक की मजबूती के साथ 19,674.55 के स्तर पर बंद हुआ.
22 सितंबर को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 221.09 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 66,009.15 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 69 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19674.30 के स्तर पर बंद हुआ था.