भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की विकास दर वैसे ही नहीं दुनिया में सबसे तेज है. अगस्त में आए आंकड़े बता रहे हैं कि इकनॉमी की बुनियाद और मजबूत हो गई है. भारतीय उद्योगों में 14 महीने की सबसे बड़ी तेजी दिख रही है. वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश के 8 बुनियादी उद्योगों (Core Sectors) की वृद्धि दर 12.1 फीसदी रही है.
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री, कोयला, क्रूड ऑयल, स्टील, सीमेंट, बिजली, फर्टिलाइजर्स, रिफाइनरी प्रोडक्ट और प्राकृतिक गैस जैसे 8 बुनियादी उद्योगों की विकास दर 14 महीने में सबसे ज्यादा रही है. सरकार ने जुलाई महीने के डाटा को भी रिवाइज किया है. जुलाई में पहले बुनियादी उद्योगों की विकास दर 8 फीसदी बताई थी, जो अब बढ़ाकर 8.4 फीसदी कर दिया है. इससे पहले अगस्त, 2022 में कोर सेक्टर की ग्रोथ 4.2 फीसदी थी.
चालू वित्तवर्ष में क्या है स्थिति
सरकार ने आंकड़े जारी कर बताया है कि चालू वित्तवर्ष में अप्रैल से अगस्त तक 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 7.7 फीसदी रही है. पिछले वित्तवर्ष की बात की जाए तो शुरुआती 5 महीने में बुनियादी उद्योगों की विकास दर 10 फीसदी रही थी.
8 में से 5 उद्योगों ने भरा दम
बुनियादी उद्योगों में तेजी का राज ये है कि अगस्त में 8 में से 5 उद्योगों में जबरदस्त उछाल आया है. सबसे ज्यादा उछाल सीमेंट सेक्टर में दिखा है, जो 18.9 फीसदी रहा. इसके बाद कोल सेक्टर में 17.9 फीसदी, बिजली सेक्टर में 14.9 फीसदी, स्टील सेक्टर में 10.9 फीसदी और प्राकृतिक गैस सेक्टर में 10 फीसदी की ग्रोथ दिखी है. कोल और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में तो 14 महीने का सबसे बड़ा उछाल दिखा है. इसके अलावा रिफाइनरी प्रोडक्ट में 9.5 फीसदी की ग्रोथ दिखी, जो 14 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले जुलाई में इसकी ग्रोथ रेट 3.6 फीसदी रही है.
अन्य सेक्टर का क्या हाल
क्रूड सेक्टर की ग्रोथ भी अगस्त में 2.1 फीसदी पहुंच गई है. 14 महीने में पहली बार इस सेक्टर में ग्रोथ दिखी है. फर्टिलाइजर्स सेक्टर ही ऐसा क्षेत्र है, जहां अगस्त में कमी आई है. जुलाई में जहां इसकी ग्रोथ रेट 3.3 फीसदी थी, तो अगस्त में यह गिरकर 1.8 फीसदी पहुंच गया है.
आम आदमी को क्या फायदा
कोर सेक्टर में तेजी का फायदा अर्थव्यवस्था के साथ आम आदमी को भी मिलेगा. उद्योग क्षेत्र में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ कोर सेक्टर की होती है. उद्योगों को बढ़ावा मिलने से रोजगार क्षेत्र में भी मजबूती आएगी. रोजगार तलाश करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है.