देश की लग्जरी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस का सफर अब और ज्यादा आरामदायक होने जा रहा है. मुसाफिरों जल्द ही वंदेभारत ट्रेन में लेटकर सफर करने का आनंद उठा सकेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा है कि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन लगभग तैयार हो चुका है.
वंदेभारत स्लीपर कोच का निर्माण आईसीएफ- इंटीग्रल कोच फैक्टरी और बीईएमएल- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. रेलमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर स्लीपर कोच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है-
इंडियन रेलवे के सूत्रों के अनुसार अगले वर्ष की पहली तिमाही में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाएगा और इसके बाद इसका संचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि वंदेभारत स्लीपर ट्रेन किस रूट पर चलेगी, इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.
रेलमंत्री द्वारा जारी की गईं तस्वीरों में ट्रेन के बेहद खूबसूरत स्लीपर कोच को दिखाया गया है. इनका फर्स्ट लुक देखते ही बनता है. इनका डिजाइन अतिआधुनिक है और यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें तमाम सहूलियतें दी गई हैं. इन कोच में सफर करते हुए यात्री किसी पांच सितारा होटल की फील ले सकेंगे.
भारतीय रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 20-22 कोच हो सकते हैं. इस ट्रेन में लगभग 850 बर्थ होंगी. ट्रेन में रेलवे स्टाफ के लिए अगल से सीटें होंगी. साथ ही दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप और व्हील चेयर की भी सहूलियत दी जाएगी.
बता दें कि देश की अतिआधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 (Train 18 Sets) को वंदेभारत एक्सप्रेस में तब्दील किया गया था. ट्रेन 18 सेट का परिचालन जनवरी 2017 में हुआ था. और वंदेभारत एक्सप्रेस की सेवाएं फरवरी 2019 में शुरू हुई थीं. पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाई गई थी.