उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. लाचेन घाटी में कुछ सैन्य ठिकाने प्रभावित हो गए. 23 जवानों के लापता होने की खबर है. फिलहाल उनको तलाशने का अभियान जारी है.
बाढ़ मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे आई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अचानक बाढ़ आने और एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई.रक्षा अधिकारियों ने बताया कि घाटी में कई प्रतिष्ठान बाढ़ की चपेट में आए हैं तथा नुकसान के संबंध में अभी और जानकारी नहीं मिली है. वहीं क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है.नदी का जल स्तर बढ़ जाने से सिक्किम सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने तीस्ता नदी के निचले इलाकों को खाली करने की सलाह दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला NH 10 का कुछ हिस्सा बाढ़ के पानी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.डिफेंस PRO के मुताबिक, चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. खबर है कि इससे बारदांग में खड़ी सेना की 41 गाड़ियां कीचड़ में डूब गईं.