देश

पीएम मोदी कल गहलोत के गढ़ जोधपुर में भरेंगे हुंकार….10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

पीएम नरेन्द्र मोदी कल सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर आएंगे. विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है. पीएम मोदी महज दो दिन के अंतराल के बाद फिर से राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने जोधपुर दौरे के दौरान जोधपुर क्षेत्र के लोगों को 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान सुबह 10 बजे जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर आमजन से रू-ब-रू होकर उनको संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की जोधपुर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रंबंध किए गए हैं. जोधपुर शहर के चप्पे-चप्पे पर हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. पीएम मोदी की फिर से राजस्थान यात्रा को लेकर बीजेपी बेहद उत्साहित है. जोधपुर पीएम मोदी कैबिनेट के अहम मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का संसदीय क्षेत्र है. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लगातार दूसरी बार जोधपुर से सांसद हैं. पीएम मोदी की जोधपुर में होने वाली सभा में क्षेत्र की 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के बीजेपी के कार्यकर्ता जुटेंगे.