आज नौकरी की बजाय लोग बिजनेस को तव्वजो दे रहे हैं. एक बिजनेस शुरू करना कभी आसान नहीं होता. इसके लिए कई तरह के त्याग करने पड़ते हैं. बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ता है और कई बार तो लोगों और परिवार के ताने भी सुनने पड़ते हैं. इसलिए कोई भी बिजनेस करने का निर्णय बहुत सोच-विचार कर ही लेना चाहिए.
बिजनेस की शुरुआत में ही सफलता मिल जाए ये जरूरी नहीं है. बिजनेस में धैर्य रखना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, अगर आप उनको फॉलो करेंगे तो आपको घाटा तो कतई नहीं होगा.
आपको क्या बिजनेस करना है, इसका निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा. आप जो भी काम करें वो बिजनेस प्रॉफिट देने वाला होना चाहिए. साथ ही आपको वो काम करना चाहिए जिसकी आपको ज्यादा जानकारी है.
एक उद्यमी के लिए यह जानना जरूरी है कि बाजार में प्रतिस्पर्धा कैसी है. आमतौर पर युवा बिजनेसमैन अपने खुद के प्रॉडक्ट पर समय और पैसा तो खर्च करते हैं, लेकिन अपने प्रतिस्पर्धियों पर कम रिसर्च करते हैं. अपने बिजनेस को अपने कंपीटिटर से अलग बनाने के लिए अगर आप अच्छे से मार्केट रिसर्च करेंगे तो आपको घाटा होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा.
हर बिजनेस शुरू करने वाले के पास एक योजना होनी चाहिए. बिजनेस का एक रोडमैप बिजनेस शुरू करने से पहले ही बना लें, जिस पर हमें आगे बढ़ना है. बिजनेस प्लान ने केवल बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है बल्कि फंडिग और ग्रोथ में भी यह महत्वपूर्ण योगदान देता है. (Image : Canva)
आपको ऐसा बिजनेस मॉडल चुनना होगा जो स्केलेबल हो. ऐसा मॉडल अपनाना चाहिए जिससे भविष्य में व्व्यापार बढ़ने पर बिना अतिरिक्त निवेश के ज्यादा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. एक अच्छा बिजनेस मॉडल फंडिंग हासिल करने में बहुत सहायक होता है.
अपने बिजनेस का स्ट्रक्चर चुनना भी बहुत जरूरी है. बिजनेस स्ट्रक्चर आपके कारोबार को बहुत प्रभावित करता है.आप लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी (एलएलसी), लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी), सोल प्रोप्राइटर, कॉर्पोरेट में से कोई एक बिजनेस स्ट्रक्चर चुन सकते हैं.