देश

RBI MPC के फैसले से चमका बाजार, सेंसेक्स 364 अंक उछला, 19,650 के पार बंद हुआ निफ्टी

आरबीआई (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने शुक्रवार को रेपो रेट की दरों को मौजूदा स्तर पर ही बरकरार रखने का फैसला किया. इस फैसले से शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिली. शेयर बाजार शुक्रवार 6 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त रही. वहीं मेटल, पीएसई और बैंकिग इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 107.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 19653.50 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार को Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Titan Company, IndusInd Bank और Tata Consumer Products निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि HUL, ONGC, Coal India, Bharti Airtel और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों की संपत्ति ₹2 लाख करोड़ बढ़ी
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 6 अक्टूबर को बढ़कर 319.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 5 अक्टूबर को 317.84 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

लगातार चौथी बार रेपो दर 6.5% पर बरकरार
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को लगातार चौथी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा. खुदरा महंगाई के अब भी लक्ष्य से ऊंचा रहने के बीच आरबीआई ने यह कदम उठाया है. केंद्रीय बैंक ने साथ ही महंगाई को लक्ष्य के दायरे में लाने के लिए जरूरी होने पर बॉन्ड बिक्री के जरिए बैंकों से अतिरिक्त नकदी निकालने की भी बात कही. रेपो दर के 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा.