देश

शेयर बाजार पर फूटा इजरायल-हमास युद्ध का ‘बम’, सेंसेक्स 483 अंक फिसला, 19,500 के करीब बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार पर इजरायल-हमास युद्ध का असर दिख रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (9 अक्टूबर) को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 483.24 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 65,512.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 141.15 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 19512.35 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में Adani Ports, Hero MotoCorp, BPCL, HDFC Life और M&M निफ्टी का टॉप लूजर रहे. वहीं HCL Technologies, Dr Reddy’s Laboratories, TCS, Tata Consumer और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9 अक्टूबर को घटकर 315.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को 319.86 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.92 लाख करोड़ रुपये घटा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.92 लाख करोड़ रुपये घट गई.

6 अक्टूबर को हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 6 अक्टूबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 107.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 19653.50 के स्तर पर बंद हुआ था

टाटा ग्रुप, OYO समेत 28 कंपनियों का आ रहा है आईपीओ
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 आईपीओ आने के बाद दूसरी छमाही में 28 कंपनियां 38,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 41 कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने का इंतजार है.