देश

सुबह 7 से रात 11 बजे तक, इस स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तैनात TC, 1 दिन में बिना टिकट यात्रियों से वसूले 8 लाख

त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही ट्रेनों में टिकटों की मारामारी बढ़ने लगती है, साथ ही सभी रूट की गाड़ियों में भीड़ बढ़ने लगती है. ऐसे वक्त में रेलवे बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ की कवायद तेज कर देता है. इसी कड़ी में सेंट्रल रेलवे ने एक दिन में यात्रियों पर 8.66 लाख रुपये का फाइन लगाया.

सेंट्रल रेलवे ने 9 अक्टूबर को 120 टिकट चेकिंग स्टाफ और 3 वरिष्ठ अधिकारियों को बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए तैनात किया, जिन्होंने 3,092 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया

पुलिस बल के साथ धरपकड़ और जुर्माने की कार्रवाई
आरपीएफ की टीम के साथ इन अधिकारियों ने ठाणे रेलवे स्टेशन पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना टिकट/अनधिकृत यात्रा टिकट के 3092 मामले सामने आए, जिन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से मध्य रेलवे ने एक ही दिन में 8,66,405 रुपये का जुर्माना वसूल किया.

रेलवे ने ट्वीट करके यात्रियों से अपील की
मुंबई रेलवे मंडल ने सभी उपनगरीय इलाकों में स्थित स्टेशनों पर मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर्स और स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के टिकट की जांच की. सेंट्रल रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए यात्रियों को टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने की सलाह दी. वहीं, रेलवे ने खास अंदाज में बिना टिकट यात्रियों को चेतावनी देते हुए लिखा, “तुम हमसे छुप रहे हो… और हम तुम्हारा स्टेशन पे इंतजार कर रहे हैं!”

मुंबई रेलवे मंडल ने सभी उपनगरीय इलाकों में स्थित स्टेशनों पर मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर्स और स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के टिकट की जांच की. 9 अक्टूबर को यह टिकट चेकिंग अभियान ठाणे स्टेशन पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक चलाया गया.