देश

दिवाली पर जा रहे थे गांव, अब हो गई छुट्टी कैंसिल, क्या होगा Rail Ticket का? किसी और के नाम कर सकेंगे ट्रांसफर

दिवाली और छठ आने को है. ऐसे में सभी अपने घर यानि अपने गांव जाने की तैयारी में लगे हैं. कुछ लोगों ने इसके लिए पहले से ही ट्रेन के टिकट करवा लिए होंगे. पहले टिकट करवाने वाले लोगों में से अधिकतर को कंफर्म रिजर्वेशन भी मिल गया होगा. लेकिन कई बार घर जाने की खुशियों पर उस समय ग्रहण सा लगता नजर आता है जब त्योहार के लिए ली गई ऑफिस से छुट्टियां कैंसिल हो जाती हैं. ऐसे में घर जाना संभव नहीं हो सकता. टिकट को कैंसिल करवाने में झंझट के साथ ही पैसे कटने का दर्द भी होता है. हालांकि आपके परिवार का यदि कोई और सदस्य इस दौरान गांव जा रहा है लेकिन उसका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो आप अब उसके सबसे बड़े मददगार बन सकते हैं.

दरअसल आप अपने कंफर्म टिकट को ट्रांसफर भी कर सकते हैं. रेलवे के‌ नियमों को अनुसार यदि आप अपने रेलवे के टिकट को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो ये काम बेहद ही आसान है. इसमें आपने टिकट ऑनलाइन करवाया हो या फिर टिकट विंडो से इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. आपको बस चाहिए होगा टिकट का प्रिंटआउट. आइये आपको बताते हैं ये टिकट आप कैसे और किन लोगों के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं.

कैसे होगा ट्रांसफर
टिकट को ट्रांसफर करने के लिए आपको ऑरिजनल टिकट की हार्ड कॉपी चाहिए होगी. इसके साथ ही आपको जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करवाना है उसकी आईडी यानि आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी देनी होगी. इन दोनों के साथ ही एक एप्लीकेशन भी अटेस्ट करनी होगी जिसमें रेलवे टिकट किसके नाम करना है उसकी जानकारी देनी होगी. ये एप्लीकेशन आपको रेलवे की टिकट खिड़की पर इसको जमा करवाना होगा. ये एप्लीकेशन रिजर्वेशन ऑफिस के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के नाम पर होगी. टिकट खिड़की से आपको हाथों हाथ नए नाम के साथ टिकट दे दिया जाएगा.

About the author

NEWSDESK