देश

रोहित ने कोहली के होमग्राउंड पर रचा इतिहास, क्रिस गेल से छीन लिया नंबर वन का ताज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के 9वें मुकाबले में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. रोहित ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के होमग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हासिल की. उन्होंने इस दौरान विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बैटर्स में से एक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में नए सिक्सर किंग बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान गेल को पीछे छोड़ा. गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 553 छक्के दर्ज थे जिसे रोहित ने पार कर लिया है. रोहित ने 473 पारियों में 553 छक्के लगाए वहीं गेल ने 551 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.