बिहार के बक्सर में दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए कामाख्या (असम) को जाने वाली नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन बुधवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 70 से 80 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर है. रेल हादसे की सूचना मिलते ही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के परिजन अपनों की सूचना पाने को लेकर बेसब्र हो उठे. इसे देखते हुए भारतीय रेल ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं. इन नबंरों पर कॉल कर अपनों के बारे में सूचना के साथ ही अन्य तरह की जानकारियां ली जा सकती हैं. दूसरी तरफ, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी.
रेल हादसे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात 9.35 बजे नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद कई बोगी पटरी से उतर गईं. बताया जा रहा है कि कुल 21 बोगियां बेपटरी हुई हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर जिले की तमाम जिलास्तरीय पदाधिकारी और डॉक्टर मौके पर पहुंच गए. बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को राहत दिलाने का काम किया. इस भीषण रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइनें पूरी तरह से बंद हैं.